नई दिल्ली : साल 2018 की शुरुआत भले ही कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए बुरे सपने की तरह रहा हो लेकिन 2017 दोनों के लिए खास रहे। अब इस बात को आईसीसी ने भी माना है। आईसीसी के सालाना अवॉर्ड शो में भारतीय कप्तान विराट कोहली का जलवा रहा। तीनों फॉर्मेट में साल भर शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर भी चुना गया इतना ही नहीं आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम की कमान भी उन्हें ही सौंपी गई।
2017 में कोहली का प्रदर्शन –
पहली बार सर गैरी सोबर्स अवॉर्ड पाने वाले कोहली ने वनडे में कुल 26 मैच खेले जिसमें 76.84 के औसत से 1460 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा। कोहली 32 शतक के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर(49) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कुल 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 75.64 की औसत से 1059 रन बनाए। कोहली ने इस साल 3 डबल सेंचुरी के साथ कुल 5 शतक लगाए।
टी 20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पिछले साल 10 मैच में 152 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 299 रन बनाए। जिसमें 82 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल दो अर्द्धशतक लगाए।
भारत के युजवेन्द्र चहल को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन(25 रन देकर 6 विकेट) के लिए टी 20 बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ द ईयर चुना गया वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर चुना गया।
भारत में शतक के साथ स्मिथ ने पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया एशेज में लगातार शतक ने उन्हें टेस्ट क्रिकेटर उन्हें बनाया। उन्होंने इस साल 16 टेस्ट में 78.12 की औसत से 1875 रन बनाए जिसमें 8 शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल थे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में चुना गया तो वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान एसोशिएट प्लेयर ऑफ द ईयर बने।
साउथ अफ्रीका के मराया इरेसमस को बेहतरीन अंपायरिंग के लिए लगातार दूसरे साल डेविड शेफर्ड अवॉर्ड दिया गया।