ख़बर स्पोर्ट्स

विराट के आउट होने पर एक फैन ने किया ऐसा काम जानकर दंग रह जायेंगे आप

नई दिल्ली : केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की हार के कारण एक क्रिकेट प्रशंसक की मौत हो गई।

मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से यह प्रशंसक नाराज था। मैच की पहली पारी में जब भारतीय टीम को ताबड़तोड़ झटके लग रहे थे, तभी यह क्रिकेट प्रशंसक गहरे अवसाद में आ चुका था। इसके बाद जब कप्तान कोहली आउट हुए तब इनकी नाराजगी चरम पर जा पहुंची थी। इसी नाराजगी के बीच बाबूलाल बैरवा नाम के इस क्रिकेट फैंस ने अपने शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली। जिसके बाद से उनका इलाज पुणे जिला अस्पताल में जारी था। लेकिन इलाज के बावजूद बाबूरलाल की जान नहीं बचाई जा सकी। बाबूलाल ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।

कोहली के आउट होने से नाराज होकर खूद के शरीर में आग लगाने वाला बाबूलाल रेलवे का रिटायर कर्मचारी था। मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी की रात डीजल शेड के सेवानिवृत्त कर्मचारी बाबूलाल बैरवा (63) अपने घर पर ही मैच देख रहे थे। पहली पारी में अफ्रीकी टीम को कम स्कोर पर आउट होने से बाबूलाल उत्साहित थे। लेकिन जब भारतीय पारी शुरू हुई तो भारतीय बल्लेबाजों के जल्द आउट होने से उनमें निराशा घर करती जा रही थी। और जब टीम के कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में आउट हुए तो वे इतने आहत हो गए कि उन्होंने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली।

बाबूलाल के आग लगाने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे बुझाने की भरसक कोशिश की। लेकिन तब तक बाबूलाल का चेहरा, सिर और हाथ बुरी तरह से जल चुका था। जिसके बाद उन्हें पुणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि तेज पिच पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई थी। टीम इंडिया दोनों पारियों में बेहतर प्रदर्शन कर पाने में नाकाम हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *