मुंबई : फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1921’ से बॉलिवुड में कदम रखने जा रही अभिनेत्री एंजेला क्रिसलिंज्की का कहना है कि वह फिल्म में नकरात्मक किरदार निभा रही हैं। एंजेला ने एक बयान में कहा, ‘फिल्म में एक दिलचस्प ट्विस्ट है, मैं इसकी जानकारी देकर मजा खराब नहीं करना चाहती। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं फिल्म में नकारात्मक किरदार निभा रही हूं, जिसके कारण करण की मुश्किलें बढ़ती हैं। यह पता करने के लिए कि मैं उसे क्यों सताती हूं, करण, जरीन की मदद लेते हैं, जो भूतों के बारे में जानकारी रखती है।’
एंजेला भट्ट की वेब सीरिज ‘माया’ में काम करनेवाली थीं लेकिन अब वह करण कुंद्रा और जरीन खान के साथ फिल्म कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा दृढ़ता से मानना है कि भगवान की योजना हमेशा सर्वक्षेष्ठ होती है और वह सही समय पर हमें सही अवसर प्रदान करते हैं। अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण मुझे ‘माया’ से बाहर होना पड़ा और यह मेरे लिए एक छिपा हुआ आशीर्वाद साबित हुआ।’
‘1921’ की कहानी करण, जरीन और एंजेला के ईद-गिर्द घूमती है जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष को दर्शाती है। फिल्म में एंजेला, मेहर वाडिया का किरदार निभाती नजर आएंगी।