ख़बर झारखंड

विकास आयुक्त ने राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा हर साल कराने का निर्देश है दिया

kasturba gandhi balika awasiya school

विकास आयुक्त डीके तिवारी ने राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का निर्देश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई द्वारा आयोजित की जानेवाली सीटेट परीक्षा केआधार पर इस परीक्षा के आयोजन करने तथा इसमें गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। विकास आयुक्त मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस क्रम में विकास आयुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के पुनर्गठन का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके तहत इंटरमीडिएट में विज्ञान या वाणिज्य की पढ़ाई चिह्नित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में ही होगी। अभी तक छात्राओं की कम संख्या होते हुए भी सभी स्कूलों में इसकी पढ़ाई हो रही थी। विकास आयुक्त ने मॉडल स्कूलों के भी पुनर्गठन व उनमें शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में बालिका आवासीय विद्यालयों के निर्माण की भी समीक्षा हुई। तय हुआ कि जिन स्कूलों का 40 फीसद तक निर्माण पूरा हो गया है उसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।

जहां जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी या निर्माण शुरू नहीं हो सका है, उसके निर्माण पर पुनर्विचार किया जाए। बता दें कि राज्य सरकार ने उन प्रखंडों में इन आवासीय विद्यालयों के निर्माण की योजना शुरू की है, जहां कस्तूरबा विद्यालय संचालित नहीं है। बैठक में विकास आयुक्त ने भवन निर्माण कॉरपोरेशन के निर्माण कार्यो की समीक्षा का भी निर्देश दिया। ये निर्देश भी दिए गए -जेसीईआरटी व डायटों का सुदृढ़ीकरण किया जाए। -शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रणाली का अनुश्रवण एवं क्षमता विकास की जांच की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *