कारोबार

वापस आ रही है टाटा की नैनो, बिना पेट्रोल के ही सड़कों पर आप दौड़ा सकेंगे 150 किमी

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो नए अंदाज में फिर से वापस आ रही है।  इस बार यह कार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। इस बार कार का इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) बाजार में पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक कार के लिए टाटा मोटर्स और कोयम्बटूर स्थित कंपनी जायेम ऑटोमोटिव ने साझेदारी की है।

मिल रही जानकारी के अनुसार नैनो के इस नए अवतार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 150 किमी चलाया जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक सिस्टम के तहत चलने वाली यह कार 17 Kw (23 hp) जेनरेट करेगी। टाटा मोटर्स ओला कैब्‍स के साथ मिलकर दिल्‍ली में नैनो इलेक्ट्रिक कार को लॉन्‍च करेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए ओला अपने टैक्सी फ्लीट में इन इलेक्ट्रिक कारों को शामिल करेगी।

आपको बता दें कि, टाटा ने साल 2010 में जिनेवा मोटर शो के दौरान ई-नैनो का कॉन्सेप्ट पेश किया था। देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है लिहाजा यह कहा जा सकता है कि अगर ई-नैनो सही कीमत और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ आती है तो यह काफी सफल इलेक्ट्रॉनिक-कार साबित हो सकती है।

इलेक्ट्रिक कारों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनसे हानिकारक प्रदूषण नहीं होता है और यह पर्यावरण अनुकूल होती हैं। टाटा मोटर्स अपने ब्रिटेन स्थित टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्‍नीकल सेंटर के जरिए इलेक्ट्रिक कार टेक्‍नोलॉजी पर काम कर रही है। यहां बोल्‍ट इलेक्ट्रिक को विकसित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *