breaking news देश बिहार राजनीति

वह ताज की बात करें तो तुम कामकाज की बात करना :लालू

उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है। लालू ने लोगों से अपील की है कि भाजपा अगर ताजमहल की बात करती है तो जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज की बात करनी चाहिए।

लालू ने ट्विटर पर लिखा ‘वह ताज की बात करें तो तुम कामकाज की बात करना। वो ‘ताज’ की बात करे तो तुम ‘कामकाज’ की करना। वो ‘गाय’ की कहे तो तुम ‘आय’ की कहना। वो ‘शाहजहां’ की बात करे तो तुम ‘जयशाह’ पर अड़े रहना। आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए लालू ने अंदेशा जताया कि भाजपा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए गाय जैसे विवादास्पद मुद्दे को उठा सकती है ताकि इसका फायदा उन्हें मिले और इसको लेकर उन्होंने जनता को आगाह किया है कि अगर भाजपा गाय की यह तो लोगों को आय की बात करनी चाहिए।

इसको लेकर भी लालू ने ट्वीट किया और कहा ‘वह गाय की बात करें तो तुम आय की बात करना’। जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक संगीत सोम ने कल ताजमहल को लेकर बयान देते हुए यह क्या कह डाला की ताजमहल का निर्माण उस शहंशाह ने कराया था जिसने अपने पिता को जेल में बंद किया था और हिंदुओं को निशाना बनाया था, इसको लेकर भी लालू ने भाजपा पर निशाना साधा है। लालू ने लोगों से अपील की है कि अगर भाजपा शहंशाह की बात करती है तो उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की बात करनी चाहिए।  जिन को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे एक साल के अंदर उनकी टेंपल एंटरप्राइज नाम की एक कंपनी जिसका टर्नओवर महज 50 हजार रुपये था, वह बढ़कर 80 करोड़ हो गया ?

इसको लेकर भी लालू ने ट्वीट किया और कहा, ‘अगर वह अगर शहंशाह की बात करें तो तुम जय शाह की बात करना’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *