कारोबार

लॉन्च हुआ सात लाख की साइकिल, जानिए इसकी खासियत 

auto expo 2018 seven lakh bicycle launch

नई दिल्ली : प्रीमियम एवं स्पोर्ट साइकिल बनाने वाली कंपनी स्टारकेन स्पोर्ट्स ने ऑटो एक्सपो में 6.9 लाख रुपये की जायंट टीसीआर एडवांस्ड एसल मगलिया रोसा साइकिल और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने वाली साइकिल प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क का उन्नत संस्करण लॉन्च किया है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि ऑटो एक्सपो में कई नये और नवाचारी उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं। उसने प्रोपल एडवांस्ड डिस्क के उन्नत संस्करण को दुनिया का सबसे तेज साइकिल होने का दावा करते हुये कहा कि इसका वजन भी चार किलोग्राम से कम है।

यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने वाली साइकिल प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क का उन्नत संस्करण है। इसके साथ स्टारकेन ने ऑन रोड, एक्स रोड और ऑफ रोड कैटेगरी की 18,000 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये की रेंज में कई साइकिलों का प्रदर्शन किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण पाटील ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा साइकिल निर्माता हाेने के बावजूद भारत में पिछले कुछ साल में बेसिक यूटिलिटी साइकिल की बिक्री घटती जा रही है जबकि प्रीमियम श्रेणी की साइकिलों की मांग बढ़ रही है। इसके मद्देनजर उनकी कंपनी के लिए भारत प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है।

साइकिल की खासियत – 

60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है जायंट।

2017 में टूर द फ्रांस के विजेता ने इस्तेमाल की थी यह साइकिल।

दुनिया की सबसे तेजी से चलने वाली साइकिल होने का दावा।

भारत में लगातार बढ़ रही है प्रीमियम श्रेणी की साइकिलों की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *