पटना : मीसा के पति शैलेश के बाद लालू यादव के दूसरे दामाद राहुल यादव भी ईडी के निशाने पर आए हैं। ईडी ने राहुल यादव को पूछताछ का समन जारी किया है। ईडी इसी सप्ताह राहुल यादव से पूछताछ करेगी।
राहुल यादव पर अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी को एक करोड़ रुपये का लोन देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी ने इन्हीं पैसों से पटना में विवादित जमीन खरीदी थी। प्रवर्तन निदेशालय राहुल यादव से एक करोड़ रुपये का सोर्स जानना चाहता है। राहुल यादव पूर्व समाजवादी विधायक जितेद्र यादव के बेटे और लालू की बेटी रागिनी के पति हैं।
इससे पहले आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त की थीं, जिनमें लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और लालू की अन्य दो बेटियों रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियां शामिल हैं।
जब्त की गई संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 175 करोड़ रुपये बताया गया है, जबकि दस्तावेजों में इनकी कीमत महज 9.32 करोड़ रुपये दिखाई गई है।