breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राजनीति राज्य की खबरें

लालू यादव की सुरक्षा पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कसा तंज

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में केंद्र सरकार के द्वारा की गई कटौती का मामला अभी शांत होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को Z+ सुरक्षा में कमी पर जहां उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वाने तक की धमकी दे दी थी वहीं, उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव इसे अपनी पिता के खिलाफ साजिश करार दिया है। पर इस विवाद में अबतक चुप रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्वीट के जरिए लालू यादव पर तंज कसा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करना लोगों पर रौब झाड़ने की मानसिकता का परिचायक है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार सरकार ने पहले से ही लालू को ‘Z’ Plus और SSG प्रदान किया है। राज्य सरकार द्वारा इतनी सुरक्षा दिए जाने के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की मांग करके लालू आम लोगों पर रौब जमाना चाहते हैं। लालू पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा कि लालू का NSG और CRPF सुरक्षा की मांग करना साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है।

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा अपनी सुरक्षा घटाने के फैसले पर लालू यादव ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने पटना में कहा था, ‘अगर नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि मैं डर गया हूं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सभी लोग, यहां तक कि बिहार के बच्चे भी मेरी रक्षा करेंगे।’ लालू ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो सूबे के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी इसके जिम्मेदार होंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू प्रसाद के इसी बयान का जवाब दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *