फैमिली कोर्ट के अदालती फैसले ने पटना के प्रमुख लोकनेता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार को एक महत्वपूर्ण झटके का सामना कराया है। इस नई मोड़ के साथ, लालू के बड़े बेटे, तेज प्रताप यादव को घरेलू हिंसा मामले में दोषी पाया गया है। फैमिली कोर्ट के आदेश के अनुसार, तेज प्रताप यादव को अपनी पत्नी, ऐश्वर्या रॉय, के लिए पटना में एक आवास प्रदान करने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने ऐश्वर्या के साथ गुजरने के लिए तेजप्रताप को इस आवास की उपयोगिता को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है, जो उनकी मां राबड़ी देवी के पास है। इस आदेश के तहत, किराया, बिजली और पानी के खर्च का भुगतान तेजप्रताप यादव को करना होगा। फैमिली कोर्ट ने इस आदेश में ऐश्वर्या के साथ तेजप्रताप और उनकी सास, राबड़ी देवी, और ननद, मीसा भारती, के रिश्तों पर भी टिप्पणी की है और सावधानी दिलाई है कि आगे से कोई घरेलू हिंसा नहीं होनी चाहिए। इस मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी, जब कोर्ट देखेगी कि उसके आदेशों के अनुसार ऐश्वर्या को किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं या नहीं। यह मामला तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी के बारे में है, जिसका आयोजन 12 मई 2018 को हुआ था। शादी के बाद ही, तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच विवाद बढ़ गया और हिंसापूर्ण घटनाओं की खबरें सामने आने लगीl
Breaking News
- December 29, 2023 नीतीश कुमार दोबारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने पेश किया इस्तीफा !
- December 29, 2023 हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासी दलितों को दी नव वर्ष की सौगात, 50 साल में ही मिलेगा पेंशन का लाभ।
- December 29, 2023 बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र।
- December 28, 2023 रामोत्सव 2024: अयोध्या में लग्जरी टेंट सिटी का आयोजन।
- December 28, 2023 हेमंत सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों की सूची बताई है।