बड़ी ख़बरें

लालू प्रसाद यादव के खून में संक्रमण की मात्रा में कुछ आई गिरावट

लालू प्रसाद यादव के खून में संक्रमण की मात्रा में कुछ आई गिरावट

रिम्स में इलाज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खून में संक्रमण की मात्रा में कुछ गिरावट आई है। गुरुवार को लालू के ब्लड का टोटल काउंट 12600 से घटकर 11800 तक पहुंच गया है। अब भी ब्लड में संक्रमण का खतरा बना हुआ है, क्योंकि मानक चार हजार से 11 हजार के बीच में होना चाहिए। अगर टोटल काउंट को नियंत्रण नहीं किया गया, तो सेप्टीसीमिया का खतरा भी बढ़ सकता है।

इसे देखते हुए डॉक्टर ने लगातार एंटीबायोटिक दवा चलाई, अब जाकर आंकड़ों में कुछ सुधार देखने को मिला है। लालू के शुगर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है इसलिए डॉक्टर और डायटीशियन ने खाने में कैलोरी की मात्रा सीमित करने की सलाह दी है, ताकि शुगर कंट्रोल में आ सके।

वहीं, डायबिटीज के कारण अब भी किडनी रोग की समस्या बनी हुई है। यूरिन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ने से खाने में सीमित मात्रा में प्रोटीन के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।

रिम्स में इलाज लालू प्रसाद यादव के मधुमेह और ब्लड प्रेशर में सुधार देखने को मिला है। बीते कुछ दिनों से मधुमेह में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। जब डॉक्टर और डाइटीशियन ने लालू को चावल और आलू कम खाने की सलाह दी है। इसके बाद से मधुमेह में सुधार हुआ है। वहीं, उन्हें डाइट चार्ट के अनुसार खाने की सलाह दी गई है। इसके लिए लालू को डाइट चार्ट उपलब्ध करा दिया गया है।


रिम्स के डॉक्टर्स ने लालू प्रसाद को ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए उनके खानपान में सुधार करने की सलाह दी है। उन्हें खान-पान में परहेज की सलाह दी है। चावल और आलू को थोड़ी मात्रा में खाने को कहा है। डाइट भी कम करने को कहा है, ताकि अनियंत्रित शुगर को नियंत्रित किया जा सके, जिससे किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्या न हो। उन्हें डायट चार्ट के अनुसार ही भोजन करने को कहा गया है। रिम्स की डाइटिशियन मीनाक्षी कुमारी ने सोमवार को उनके खाने पीने की जांच की।

लालू प्रसाद को बताया कि उन्हें दिन में 1400 कैलोरी ही लेनी है। इससे ज्यादा कैलोरी उनके शुगर के लिए ठीक नहीं है। मंगलवार को उनका बल्ड शुगर का लेवल कम होकर 131 पहुंच गया है। बीपी 140-90 है। वहीं, लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने भी उन्हें दिन में टहलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद किडनी के भी मरीज है। ऐसे में शुगर नियंत्रित नहीं किया गया तो परेशानी बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *