breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें राजनीति

लालू परिवार का बचना मुश्किल!

आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट में राबड़ी देवी के साथ पूछताछ के दौरान उस तथ्य का जिक्र है कि जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर उनके खाते में एक करोड़ रुपये कहां से आए, तब उन्होंने यह कहकर जवाब टाल दिया कि फिलहाल उन्हें याद नहीं है। राबड़ी ने कहा कि वह अपने लिखित जवाब में इसके बारे में बताएंगी। सच्चाई यह है कि राबड़ी और लालू के दामाद राहुल यादव ने ये राशि उनके खाते में ट्रांसफर की थी, जिस पैसे से डिलाइट मार्केटिंग के शेयर खरीदे गए। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। तेजस्वी के वकील ने सीबीआइ से दो हफ्ते का वक्त मांगा है।

इससे पहले कल लालू यादव को भी पेश होना था लेकिन उनके वकील ने भी दो सप्ताह का वक्त मांगा है। इस मामले में सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए क्रमश: 25 सितंबर और 26 सितंबर को दिल्ली तलब किया था। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव के वकील ने सीबीआई से पूछताछ के लिए दो हफ्ते का और वक्त देने की मांग की है। रेलवे होटल घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सोमवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और पूछताछ के लिए दो हफ्ते का वक्त देने की मांग की। वहीं सीबीआई का कहना है कि उनकी इस अपील पर विचार किया जा रहा है।

जल्द ही पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा जायेगा। संभावना है कि अब दशहरा के बाद ही लालू को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा। इस मामले में लालू प्रसाद को पहले 11 सितंबर को और तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों ने अपरिहार्य कारणों से सीबीआइ से कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। जिसके बाद दोनों को दोबारा 25 सितंबर व 26 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था। राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली बुलाया है। उन्हें 27 सितंबर को ईडी मुख्यालय में प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है। परंतु सूत्रों के अनुसार, उनका दिल्ली जाकर ईडी के समक्ष पेश होना अभी तक तय नहीं माना जा रहा है। इस बात को लेकर अभी संशय ही बना हुआ है कि वह ईडी के समक्ष पेश होकर उसके सवालों का जवाब देंगी।राबड़ी देवी से ईडी उसी मामले में पूछताछ करने की तैयारी में है, जिस मामले में सीबीआइ ने मुकदमा दर्ज कर रखा है। सीबीआइ ने जुलाई महीने में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव तथा पत्नी राबड़ी देवी पर मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *