पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भरोसा दिलाया हैं कि वें बेफिक्र होकर अपने बेटे की शादी करें, उनका बेटा तेज प्रताप यादव शादी में कोई हंगामा नहीं करेगा। लालू ने कहा कि वो मारपीट की राजनीति नहीं करते, उनका बेटा किसी को पीटने नहीं जाएगा। लालू प्रसाद ने मोदी को बेफिक्र होकर बेटे की शादी करने के लिए कहा।
पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने औरंगाबाद में एक जनसभा के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में निमंत्रण की चर्चा करते हुए राजनीतिक शुचिता के खिलाफ टिप्पणी की थी। तेज प्रताप ने सुशील मोदी के बेटे की शादी में तोड़फोड़ एवं हंगामा करने की धमकी देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने बेटे उत्कर्ष की शादी में आने का निमंत्रण दिया है। अगर हम शादी में चले जाएंगे तो गड़बड़ कर देंगे। विवाह समारोह में ही सभा करेंगे। घर में घुसकर मारपीट करेंगे।
तेज प्रताप की इस धमकी के बाद सुशील मोदी ने ट्विटर के जरिए लालू प्रसाद से अपील की थी कि वह अपने बेटे को समझाएं और इस बात की गारंटी दें कि तेज प्रताप उनके बेटे उत्कर्ष के विवाह में कोई तोड़फोड़ नहीं करेगा। इसके बाद ही लालू यादव की इस पुरे मामले पर बयान आया जिसमें सुशील मोदी को बेफिक्र होकर बेटे की शादी करने की बात लालू यादव द्वारा कही गयी।
तेज प्रताप के इस बयान के बाद बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया था। जहां भाजपा नेताओं ने इसकी आलोचना की थी वहीं राजद नेता इसे लेकर ज्यादा नहीं बोले। तेज प्रताप यादव गुरुवार को मीडियावालों से बचते रहे। तेजस्वी यादव ने भी अपने भाई के इस बयान पर ना तो सोशल मीडिया के जरिए और ना ही कैमरे के सामने कोई प्रतिक्रिया दी। पार्टी के अन्य नेता भी तेज प्रताप के इस बयान पर प्रतिक्रिया देने से बचते रहें।