पटना : बिहार में इन दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की शादी काफी चर्चा में रही है। सुशील मोदी के बेटे की शादी में राजद प्रमुख लालू यादव भी शामिल हुए थे। इस मौके पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रविवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से कहा था कि अपने बेटे की शादी तो कर रहे हैं, अब मेरी शादी के लिए भी लड़की ढूंढिए। इसपर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तेज प्रताप यादव की शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने को तैयार हो गये हैं, लेकिन कुछ शर्ते भी रख दी।
तेज प्रताप के इस आग्रह पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वे तेज प्रताप यादव के लिए लड़की ढूंढ़ेंगे, लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं। अगर तेज प्रताप उनकी शर्तों को मानते हैं, तो तेज प्रताप यादव के ‘अंकल’ सुशील मोदी उनका विवाह कराने के लिए तैयार हैं।
तेजप्रताप यादव ने कहा था कि वे डिप्टी सीएम सुशील मोदी को पिता के समान मानते हैं और इसीलिए सुशील मोदी को उनकी शादी के लिए भी लड़की खोजनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर तीन शर्तें तेज प्रताप मानते हैं, तो वह उनके लिए लड़की ढूंढ़ेंगे।
उनकी पहली शर्त है कि विवाह में कोई ‘दहेज’ नहीं लिया जायेगा।
दूसरी शर्त है कि ‘अंगदान’ की प्रतिज्ञा लें।
अंतिम शर्त है कि किसी भी विवाह को बाधित करने की कोई धमकी भविष्य में किसी को नहीं देंगे।
अगर इन शर्तों को तेज प्रताप यादव स्वीकार कर लेते हैं, तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे के लिए सुशील मोदी ‘अंकल’ बहू ढूंढ़ना शुरू करेंगे।
आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पूर्व सुशील मोदी को घर में घुस कर मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद बिहार की राजनीती गर्म हो गई थी।