पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के साथ एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं आखिरकार वह लड़की कौन है जो अनमैरिड तेज प्रताप यादव के साथ खड़ी मुस्कुराते हुए पोज दे रही है। कहीं कोई खुशखबरी तो नहीं। कुछ इसी तरह के कॉमेंट पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे हैं तो आइए अब हम आपको बताते हैं तेज प्रताप यादव के साथ खड़ी उस लड़की की हकीकत ,आखिरकार कौन है वह लड़की जिसके फोटो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर कॉमेंट का दौर जारी हो गया।…
तस्वीर में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ खड़ी लड़की पंखुड़ी पाठक है। जो 27 अगस्त को लालू यादव द्वारा किए गए भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में मंच पर उपस्थित थी। पिछले लंबे समय से समाजवादी पार्टी छात्र सभा से जुड़ी हुई है। लालू यादव के द्वारा किए गए 27 अगस्त की रैली में उसे बुलाया गया था और वह रैली में शामिल भी हुई थी इसी दौरान तेज प्रताप यादव के साथ उसने एक तस्वीर खिंचवाई जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। तस्वीर पोस्ट होते ही कई ग्रुप में यह वायरल हो गया और लोग इसके बारे में जानने की चेष्टा करने लगे।
जानिए कौन है पंखुड़ी पाठक…
पंखुड़ी पाठक दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की स्टूडेंट है जो पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा और समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई है। पिछले साल उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के द्वारा उसे स्पोक्सपर्सन बनाया गया था। जो समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया में पार्टी का स्टैंड रखती है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली पंखुड़ी पाठक का जन्म 1992 में हुआ था। उसके परिवार वाले नॉन पोलिटिकल है। उसके पिता जेसी पाठक और मां आरती पाठक के पेसे से डॉक्टर हैं और दिल्ली के ही एक निजी नर्सिंग होम में प्रेक्टिस करते हैं। वही उसका एक छोटा भाई भी है जो ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है।
वही राजनीति में रुचि रखने वाली पंखुड़ी पाठक ने 2010 में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। स्टूडेंट लाइफ के दौरान ही उसके भीतर राजनीतिक की रूची थी। बर्ष 2010 में जब वह 18 साल की थी तभी हंसराज कॉलेज मे हुए चुनाव मे सेक्रेटरी पद का चुनाव जीता था।वही 2 साल तक पार्टी के तरफ से प्रत्याशियों को छात्र संघ चुनाव भी लड़ाया था। राजनीति में रुचि देखते हुए पार्टी के द्वारा उसे रिटर्न गिफ्ट दिया गया और 2013 में उसे लोहिया वाहिनी का नेशनल सेक्रेटरी बना दिया। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की क्रांति रथ यात्रा में उसने अहम भूमिका निभाई थी ….