लापता अंश और अंशिका की तलाश को लेकर नाराज़ स्थानीय लोगों ने निकला मसाला जुलूस…. रविवार को एचईसी क्षेत्र बंद का आह्वान किया जाएगा।
राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से 2 जनवरी से लापता अंश और अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से लोगों में भारी आक्रोश है। बच्चों की तलाश में पुलिस प्रशासन की विफलता से नाराज़ स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की शाम मसाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया।
मसाल जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बच्चों की जल्द से जल्द सकुशल बरामदगी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे आम जनता का भरोसा टूट रहा है।
लोगों ने चेतावनी देते हुए घोषणा की कि यदि जल्द बच्चों का पता नहीं लगाया गया, तो कल पूरे एचईसी क्षेत्र बंद का आह्वान किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। प्रशासन से मामले में तेजी लाने और प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है।




