देर रात जेजेएमपी के पांच उग्रवादी गांव के बीरेंद्र सिंह के घर जा घुसे।
लातेहार।मनिका थाना एरिया के बरियातू गांव में गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने वसूली करने पहुंचे एक उग्रवादी को पीटकर मार डाला। एक अन्य उग्रवादी की भी पिटाई हुई है जिसे ग्रामीणों ने बंधक बनाया है। घटनास्थल सुदूरवर्ती गांव है इसलिए फिलहाल पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
जेजेएमपी संगठन के पांच उग्रवादी घुसे थे गांव में
देर रात जेजेएमपी के पांच उग्रवादी गांव के बीरेंद्र सिंह के घर जा घुसे। इस दौरान उन्होंने बीरेंद्र सिंह की फैमिली को बंधक बना लिया और रुपए की मांग करने लगे। पैसे नहीं होने की बात पर उग्रवादियों ने बीरेंद्र सिंह सहित परिवारवालों की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद सभी रोने और मदद के लिए चिल्लाने लगे।
शोर सुनकर पहुंचे गांव के लोग
मदद मांगने की आवाज सुनने के बाद बीरेंद्र सिंह के पड़ोसी उनके घर की ओर बढ़ने लगे। ये देख उग्रवादी डर गए और भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ लिया। पांच में से तीन उग्रवादी भागने में सफल रहे जबकि दो उग्रवादी पकड़े गए। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी जिससे एक उग्रवादी रामजीत राम की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा दरोगा उरांव गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को फिलहाल गांव के लोगों ने बंधक बनाकर रखा है और पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।
मारपीट के दौरान एक ग्रामीण भी घायल
उग्रवादियों के साथ मारपीट में एक ग्रामीण भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए मनिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।