ख़बर राज्य की खबरें

लव गुरु को स्कूल से मिला ऐसा गिफ्ट, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक कपल टीचर को उनकी शादी के दिन ही स्कूल से निकाल दिया गया। स्कूल की ओर से कहा गया है कि शादी के बाद उनके रोमांस का विद्यार्थियों पर असर पड़ेगा, जिसके कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया है।

पुलवामा के त्राल में तारिक भट्ट और सौम्य बशीर ब्वायज़ और गर्ल्स विंग में पढ़ाते हैं। उनका आरोप है कि 30 नवंबर को उनकी शादी हुई और उसी दिन स्कूल ने उन्हें हटा दिया। हालांकि, स्कूल की ओर से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया। स्कूल के चेयरमैन बशीर मसूदी ने कहा कि उन्हें स्कूल की ड्यूटी से छुट्टी दे दी गई है क्योंकि वे शादी से पहले रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। मसूदी ने कहा कि उनका रोमांस स्कूल के 2000 बच्चों के लिए सही नहीं था। यह बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकता है।

दूसरी तरफ कपल ने कहा है कि उन्होंने अरेंज मैरिज की है। भट्ट ने कहा कि हमने कुछ महीने पहले ही सगाई की थी, हमारी अरेंज मैरिज हुई है। पूरे स्कूल को हमारी सगाई के बारे में पता था। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल ने मामले में हमारी सफाई नहीं सुनी।

उन्होंने बताया कि हमने शादी से एक महीने पहले ही स्कूल से छुट्टी मांग ली थी। अगर ये कोई रोमांटिक रिलेशनशिप ही होता तो हम ऐसा क्यों करते। कपल ने आरोप लगाया कि स्कूल उनकी छवि खराब कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *