स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कोई नहीं तोड़ना चाहेगा, जानिए क्या

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ यानी रोहित शर्मा को लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाना जाता है। वो जब भी ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो वो टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लेते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होते ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनके नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जो कोई हासिल नहीं करना चाहेगा। आइए जानते हैं आखिर है क्या रिकॉर्ड…

क्या बना रिकॉर्ड
रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार LBW आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जैसे ही जेसन बेहरेनडॉर्फ ने रोहित को LBW आउट किया वैसे ही ये अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया। रोहित अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कुल 5 बार LBW आउट हो चुके हैं और इस मामले में उन्होंने शिखर धवन (4) को पीछे छोड़ा।

बता दें, दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित दूसरे टी20 में अपना जलवा नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। गुवाहाटी में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज को भी 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

क्या हुआ मैच में
दूसरे टी20 में टीम इंडिया के बल्लेबाज नहीं चले और उसने स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 118 रन बनाए।  इस छोटी सी चुनौती को हासिल करने में कंगारू टीम को कोई दिक्कत नहीं हुई। इस जीत के साथ ही टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों देशों के लिए सीरीज का आखिरी मुकाबला करो या मरो की तरह होगा। जो मैच जीतेगा वो सीरीज पर कब्जा कर लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *