श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म जारी है।
कोलंबो। भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोलंबो वनडे में अपने करियर का 13वां शतक जमाया। रोहित ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन उनके जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ रिकॉर्ड 219 रनों की साझेदारी की और अपनी पारी को शतक तक भी पहुंचाया। रोहित ने कोलंबो वनडे में 104 रन बनाए।
85 गेंदों पर जमाया तूफानी शतक
रोहित ने चौके के साथ 85 गेंदों में तूफानी शतक बनाकर स्कोर बोर्ड की गति को कम नहीं होने दिया। विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने चार्ज संभाला। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के जमाए। हालांकि वह एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में डिकवेला को कैच दे बैठे।
इस दौरे पर खूब चला है बल्ला
रोहित के लिए श्रीलंका का मौजूदा दौरा काफी अच्छा रहा है और उन्होंने इस दौरे पर चार मैचों में 04, 54, नाबाद 124 और 82 रन बनाए हैं। पहले मैच में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे, नहीं तो यह रिकॉर्ड कुछ और होता।
कुछ इस अंदाज में थे रोहित
इस मैच में जब विराट कोहली तेज बल्लेबाजी कर रहे थे तो रोहित ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहते हुए उनका बखूबी साथ दिया और मौका मिलने पर बड़े शॉट भी लगाए। रोहित ने ही छक्के के साथ टीम के 50 और 100 रन भी पूरे किए थे।
तीसरी बार की 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी
रोहित और विराट के बीच 219 रनों की साझेदारी हुई। यह इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरी बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और विराट कोहली, उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने के बीच तीन बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।