रेल यात्रा महंगी: 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट के नए किराए लागू, जानें कितनी बढ़ोतरी और किसे मिलेगी राहत

रेल यात्रा महंगी: 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट के नए किराए लागू, जानें कितनी बढ़ोतरी और किसे मिलेगी राहत
नई दिल्ली:
रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट के नए किराए लागू करने का फैसला किया है। नए किराए लागू होने के बाद यात्रियों को सफर के लिए पहले की तुलना में अधिक भुगतान करना होगा। हालांकि कुछ श्रेणियों के यात्रियों को इसमें राहत भी दी गई है।
रेलवे के अनुसार, सामान्य और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में दूरी के आधार पर बढ़ोतरी की गई है। नॉन-एसी श्रेणी में किराया सीमित रूप से बढ़ाया गया है, जबकि एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक असर पड़ेगा।
कितनी बढ़ोतरी हुई?
सूत्रों के मुताबिक,
सेकंड क्लास और स्लीपर श्रेणी में प्रति किलोमीटर मामूली वृद्धि की गई है।
एसी श्रेणियों (AC-3, AC-2 और AC-1) में किराया अपेक्षाकृत अधिक बढ़ाया गया है।
उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
किसे मिलेगी राहत?
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि
वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों और दिव्यांग यात्रियों को मिलने वाली रियायतें यथावत रहेंगी।
लोकल ट्रेन यात्रियों और दैनिक यात्रियों पर नए किराए का असर नहीं पड़ेगा।
रेलवे का कहना है कि यह निर्णय परिचालन लागत में वृद्धि, ईंधन खर्च और यात्री सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नए किराए 26 दिसंबर से बुक होने वाले टिकटों पर लागू होंगे।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे टिकट बुक करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से अद्यतन किराए की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *