नई दिल्ली : जल्द ही आप जितना जल्दी टिकट बुक करेंगे, उतना ही सस्ता आपको रेल टिकट मिलेगा। मौजूदा समय में यह व्यवस्था एयरलाइंस की तरफ से दी जाती है। अब भारतीय रेलवे भी इस सुविधा को शुरू कर सकता है। दरअसल किराया समीक्षा समिति ने यह सुझाव भारतीय रेलवे को सौंपा है। अगर रेलवे बोर्ड समिति के सुझावोंं को मान लेता है, तो जल्द आप इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।
समिति ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक इसमें सुझाव दिया गया है कि रेलवे जितनी खाली सीटें रहेंगी, उसके आधार पर किराय तय किया जाए। यह व्यवस्था उन एयरलाइंस की तरह ही काम करेगी, जो महीनों पहले टिकट बुक करने वालों को भारी छूट देते हैं। समिति ने इस आधार पर ग्राहकों को 20 से 50 फीसदी का छूट देने का सुझाव दिया है।
समिति के मुताबिक टिकट बुक करते वक्त जितनी ज्यादा सीटें खाली रहेंगी, उतना सस्ता यात्री को टिकट पड़ेगा। वहीं, दूसरी तरफ जितनी कम सीटें खाली होंगी, उतना ज्यादा किराया देना पड़ सकता है। समिति ने एक और सुझाव दिया है। इसमें कहा गया है कि चार्ट तैयार करने के बाद भी टिकट पर छूट दी जाए। समिति ने कहा है कि इसके तहत छूट दो दिन से दो घंटे के स्लॉट पर दी जा सकती है।
किराया समीक्षा समिति ने रेल यात्रियों को नीचे की सीट (बर्थ) का विकल्प चुनने या त्यौहारी मौसम में यात्रा के लिए ज्यादा किराया वसूलने का सुझाव भी दिया है। सूत्रों ने बताया कि प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित समिति ने सुझाव दिया है कि रेलवे को एयरलाइंस और होटलों की तरह डायनैमिक मूल्य मॉडल अपनाना चाहिए।
सूत्रों ने कहा कि जिस तरह से विमान में यात्रियों को आगे की लाइन की सीटों के लिए अधिक भुगतान करना पड़ता है उसी तरह ट्रेनों में भी यात्रियों से उनकी पसंद की बर्थ के लिए अधिक किराया वसूला जाना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि सुविधाजनक समयसारिणी और किसी विशेष मार्ग पर लोकप्रिय ट्रेनों का किराया बढ़ाया जा सकता है।
समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि एक किराये के बजाय रेलवे को त्यौहारी सीजन के दौरान किराया बढ़ाना चाहिए जबकि कम व्यस्त महीनों में किराये में कमी करनी चाहिए।