ख़बर देश

रेलवे ने TTE के लिए तय किया बर्थ, अब इन सीटों पर मिलेंगे TTE

नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, अब यात्रियों को ट्रेन में टीटीई को खोजने के लिए एक कोच से दूसरे कोच नहीं भटकना पड़ेगा। रेलवे ने सर्कुलर जारी कर सभी श्रेणियों में टीटीई और सुरक्षा गार्ड्स के बर्थ तय कर दिए हैं। रेलवे के इस पहल से वेटिंग और आरएसी टिकिट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। आमतौर पर आरएसी और वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री सीट की तलाश में टीटीई को ढूढते हैं, जब ऐसे मुसाफिरों को टीटीई नहीं मिलता तो कई बार वह बोगी में नीचे लेटकर ही यात्रा करने के लिए मजबूर होते हैं। रेलवे के इस पहल से अब उन यात्रियों को राहत मिलेगी।

जानें किस कोच में किस सीट पर मिलेंगे TTE –

– शताब्दी और राजधानी जैसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में हर स्लीपर कोच के 7 नंबर बर्थ टीटीई की होगी।

– इंटरसिटी टाइप ट्रेन के हर ऑल्टरनेट कोच यानी कि D1, D3, D5 और D7 कोच में 1 नंबर बर्थ टीटीई की होगी।

– इसी तरह गरीब रथ ( चेयरकार) जैसी ट्रेनों में G1, G,3, G5, कोच में 7 नंबर बर्थ टीटीई की होगी।

– इसके अलावा इकॉनमी ट्रेन (गरीब रथ जैसी) ट्रेनों में B1 और BE1 कोच में 7 नंबर बर्थ होगी।

– वहीं, सुपरफ़ास्ट ट्रेनों में A1 कोच में बर्थ नंबर 5 टीटीई के लिए होगी।

– आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ के लिए भी रेलवे ने S1 की 63 नंबर बर्थ रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *