रामगढ़ वन प्रमंडल क्षेत्र में एक हथिनी जंगल से भटक कर रेल ट्रक पर पहोच गया, तभी प्रसव के समय रेल लाइन को रोक दिया गया। रेल पटरी पर सबसे सुखद पहलू यह रहा की ग्रामीणों ने इसको समय पर देख लिया और तत्काल इसकी सूचना रामगढ़ वन पर मंडल को दी।
वन प्रमंडल के कर्मी जब रामगढ़ हजारीबाग रेल खंड के सरवहा गांव के समीप पहुंचे तो घटना आश्चर्यचकित कर देने वाली थी एक एक हथिनी प्रसव के लिए रेल पटरी के इर्द-गिर्द घूम अपना दर्द कम करने की कोशिश कर रही थी इसके बाद पहुंचे वन कर्मी ने तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी और इस दौरान इस रेल खंड पर लगभग दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा ग्रामीण और वनकर्मी उस वक्त तक इंतजार करते रहे जब तक हथिनी ने बच्चा को जन्म दिया ।
हथिनी जैसे ही अपने नवजात बच्चे को जन्म दी उसके चंद सेकेंड बाद ही बच्चा चलने लगा और फिर दोनों जंगल की ओर निकल पड़े ग्रामीण और अधिकारियों की सूझबूझ के कारण हथिनी और उसका बच्चा दोनों रेल की चपेट में आने से बच गए।