नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली जापानी कंपनी Panasonic ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन P100 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कीमत के मामले में रेडमी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 5A “देश का स्मार्टफोन” को टक्कर देगा। रेडमी 5A के सबसे सस्ते वेरिएंट को 4,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट को 6,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। पैनासोनिक ने भी P100 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपए में सेल किया जाएगा। वहीं इसके 1GB रैम वाले वेरिएंट को 5,299 रुपए में सेल किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का 2.5 डी कर्व्ड ग्लास वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.25 गीगीहर्ड्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसके दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी 16GB है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,200 mAH की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि हैंडसेट मूड को ध्यान में रखकर शानदार और बेहतरीन फोटो खींचने में सक्षम है। कैमरे में मल्टी-मोड फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह डूरास्पीड टेक्नोलॉजी से लैस है, जो ऐप के इस्तेमाल में बैटरी और डेटा की खपत को कम करेगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पॉकेट मोड दिया गया है, जिसके ज़रिए फोन के जेब में होने पर रिंगटोन का वॉल्यूम अपने आप तेज हो जाएगा।