breaking news ख़बर चुनाव बड़ी ख़बरें राजनीति राज्य की खबरें

रूपाणी आज लेंगे गुजरात के सीएम पद की शपथ, पीएम समेत 18 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद

गांधीनगर : गुजरात में लगातार छठवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाली बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। विजय रूपाणी दूसरी बार सीएम बनेंगे। रूपाणी अपनी ही पार्टी का मुहूर्त का मिथक भी तोड़ेंगे। इस बार दोपहर 12.39 की बजाय सुबह 11.20 बजे शपथ ग्रहण होगा। किसी राज्य की सरकार के शपथ ग्रहण में पहली बार 18 मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 साल बाद गुजरात आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरेंगे। पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, साधु-संत और 4 हजार वीवीआईपी मौजूद रहेंगे।

मोदी 12.39 बजे लेते रहे हैं शपथ

– राज्य में चार बार मुख्यमंत्री रहे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजय मुहूर्त यानी दोपहर 12 बज कर 39 मिनट पर शपथ लेते रहे हैं। पार्टी के स्टेट स्पोक्सपर्सन हर्षद पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शपथ समारोह 11 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।

– गवर्नर ओपी कोहली समारोह में विजय रूपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शपथ दिलाएंगे। उनके अलावा छह से ज्याद कैबिनेट लेवल के और 13 से 14 राज्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की उम्मीद है।

– स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट जीतू वाघाणी इस बार कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह ने मंत्रियों के बारे में विजय रूपाणी से चर्चा की। बता दें, पिछली बार रूपाणी के साथ बतौर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत आठ कैबिनेट और 16 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।

समारोह के लिए मल्टी लेवल सिक्युरिटी के इंतजाम

– चीफ सेक्रेटरी जेएन सिंह ने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। समारोह में दस हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। इस दौरान बड़ी तादाद में संत भी मौजूद रहेंगे। उनके बैठने के लिए अलग स्टेज बनाए हैं। समारोह के लिए मल्टी लेवल सिक्युरिटी के इंतजाम किए गए हैं। समारोह के बाद महात्मा मंदिर में लंच होगा।

ऐसी है गुजरात असेंबली में पार्टियों की सीटें

– बता दें कि गुजरात में 1995 से पावर में रही बीजेपी ने पिछली 9 और 14 जनवरी को दो फेज में हुए विधानसभा चुनाव में 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार सीटों की संख्या पिछली बार के 115 से 16 कम हो गई थी। मैजॉरिटी के लिए जरूरी 92 से ज्यादा सीटें होने के बावजूद एक निर्दलीय (इंडिपेंडेंट) ने भी सपोर्ट दिया है।

– अपोजीशन में बैठी कांग्रेस की सीटें पिछली बार के 61 से बढ़कर 77 हो गई हैं। उसे चार अन्य का सपोर्ट भी हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *