मुंबई : अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमस रिटर्न्स’ का फाइनल टीजर रिलीज हो चुका है। 6 एपिसोड की सीरीज को देखने के बाद कमरे का पारा जरूर बढ़ जाएगा। एकता कपूर की ये वेब सीरीज धमाका करने के लिए तैयार है।
मेकर्स ने इस सीरीज को इतना बोल्ड बनाने की कोशिश की है जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो। हॉरर के साथ जबरदस्त सेक्स सीन का भी तड़का दिया गया है।
टीजर में दो लड़कियों के बीच सेक्स रिलेशन दिखाया जा रहा है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हैं। इसके साथ सिद्धार्थ गुप्ता और रिया सेन भी नजर आएंगी। निशांत मलकानी और रक्षंदा खान साइड रोल में होंगे।
इससे पहले फिल्म के कुछ बोल्ड सीन लीक हो चुके हैं। सीन लीक होने के चलते दोबारा शूट किए गए हैं। फिल्म में करिश्मा शर्मा और रिया के भी गजब के बोल्ड सीन नजर आएंगे।