padmavat

रिलीज हुआ ‘पद्मावत’ का ट्रेलर, ‘पद्मावती’ से इस मामले में है अलग, देखिये 

मनोरंजन

मुंबई : फिल्म ‘पद्मावत’ जो पहले ‘पद्मावती’ के नाम से बनाई गई थी, आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज होगी। एक लंबे अरसे से रिलीज के लिए अटकी हुई यह फिल्म अब सभी मुसीबतों से लड़ती हुई रिलीज को तैयार हो गई है। अब इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

दरअसल यह कोई नया ट्रेलर नहीं है, बल्कि करीब 2 महीने पहले रिलीज हुए ‘पद्मावती’ के ट्रेलर का ही बदला हुआ रूप है। इस ट्रेलर में फिल्म का नाम ‘पद्मावत’ लिखा है। साथ ही इसमें रिलीज की पुरानी तारीख 1 दिसंबर की जगह अब 25 जनवरी कर दी गई है। 14 जनवरी को हुए ‘बिग बॉस’ के सीजन फिनाले में सलमान खान ने भी इस फिल्म के रिलीज होने की ऑफिशियल घोषणा की।

फिल्म ‘पद्मावत’ के निर्माताओं ने 15 जनवरी को सभी प्रमुख अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन देकर इस बात को साफ किया है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी व रानी पद्मावती के बीच कोई दृश्य नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर प्रत्येक भारतीय गर्व करेगा।

यह विज्ञापन फिल्म के निर्माताओं द्वारा आधिकारिक रूप से फिल्म की रिलीज 25 जनवरी को घोषित किए जाने के एक दिन बाद आया है। फिल्म में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सुझाए गए संशोधन को शामिल किया गया है।

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के विज्ञापन के अंत में कहा है, “पद्मावत एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय गर्व करेगा। इसका अनुभव करने के लिए आप 25 जनवरी को नजदीकी थिएटर में जाएं।” इस विज्ञापन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तस्वीर है।

पद्मावत में शाहिद कपूर व रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म के निर्माताओं ने निम्नलिखित बिंदुओं को स्पष्ट किया है।

-“फिल्म महाकाव्य ‘पद्मावत’ पर आधारित है, जिसकी रचना सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी, जो कल्पना पर आधारित है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी व रानी पद्मावती के बीच कोई दृश्य नहीं फिल्माया गया है।”

-“फिल्म को सीबीएफसी द्वारा सिर्फ पांच संशोधनों के साथ मंजूरी दी गई और इसे भारत में यू/ए प्रमाण-पत्र के साथ आधिकारिक रूप से स्वीकृति दी गई है। फिल्म में आगे कोई कट या संशोधन नहीं है। हम सरकारी अधिकारियों, सीबीएफसी, फिल्म बिरादरी और अपने प्रशंसकों के समर्थन के लिए उनके अाभारी हैं।”

बता दें कि जब से फिल्म ‘पद्मावत’ का निर्माण शुरू हुआ था, राजस्थान की करणी सेना ने इसका जबरदस्‍त विरोध किया था। फिल्म के रिलीज होने की स्थिति में करणी सेना के सदस्यों ने भंसाली को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण के नाक कान काटने की धमकी दे डाली थी।

https://youtu.be/8YaF2m7hCx0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *