रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंतर्गत आने वाली टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत 1000 रुपये प्रति महीने की दर से इंटरनेट सेवा, वीडियो और वॉयस कॉल का ऑफर दे सकती है. इस सर्विस को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
मिंट की खबर के मुताबिक, जियो जैसा माहौल एक बार फिर बनाने के उद्देश्य से कंपनी दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में फाइबर-टू-होम सर्विस की टेस्टिंग कर रही है. मिंट ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि रिलायंस जियो इस साल के अंत तक वायर्ड इंटरनेट सेगमेंट में उतरने की तैयारी में है और फाइबर-टू-द-होम (सर्विस) VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) फोन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और JioTV के साथ आएगा. कीमत को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है हालांकि प्रति महीने की दर 1000 रुपये तक हो सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ट्रायल के तौर पर 100Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ फ्री ब्रॉडबैंड का ऑफर ग्राहकों को दे रही है. कंपनी ने इसके लिए 4,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मई को सरकार ने इंटरनेट टेलीफोनी के प्रपोजल को अनुमति दी है.
VoIP टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स ट्रेडिशनल टेलीफोन नेटवर्क की जगह ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन से वॉयस कॉल कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो के प्रतिद्वंदी एयरटेल के पास 1,099 रुपये, 1,299 रुपये और 2,199 रुपये के तीन ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं.