breaking news कारोबार

रिलायंस जियो ने अपना फीचर फोन जियो फोन 2 लॉन्च किया, निकला सैमसंग और नोकिया से आगे

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना फीचर फोन जियो फोन 2 लॉन्च किया है। यह फोन यूजर्स को 15 अगस्त से उपलब्ध होगा। पिछले साल जियो ने अपना पहला फीचर फोन जियो फोन बाजार में उतारा था। रिसर्च एजेंसी काउंटरप्वाइंट की ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस समय भारतीय फीचर फोन बाजार में रिलायंस जियो की बादशाहत है। फीचर फोन बाजार के कुल मार्केट में रिलायंस जियो का शेयर 47 फीसद है। यानी देश में इस्तेमाल होने वाले आधे फीचर फोन रिलायंस जियो के हैं।

 

रिलायंस जियो ने पिछले साल के मुकाबले इस साल फीचर फोन मार्केट में 21 फीसद का ग्रोथ दर्ज किया है। रिसर्च फर्म का अनुमान है कि जियोफोन 2 के बाजार में उतरने से रिलायंस जियो की यह ग्रोथ इस साल भी जारी रह सकती है। इसके पीछे रिलायंस जियो का अग्रेसिल एक्सचेंज ऑफर हो सकता है। जियो ने हाल ही में मानसून हंगामा ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स किसी भी फीचर फोन (चालू) के बदले में जियो फोन ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को मात्र 501 रुपये देने होंगे।

 

काउंटरप्वाइंट के रिपोर्ट के मुताबिक 2017 की दूसरी तिमाही के अंत तक रिलायंस जियो का फीचर फोन सेगमेंट में मार्केट शेयर केवल 0.3 फीसद था, जो इस साल बढ़कर 47 फीसद हो गया है। रिलायंस जियो के बाद सैमसंग का फीचर फोन सेगमेंट में दूसरा स्थान था। सैमसंग का पिछले साल के अंत तक 27 फीसद मार्केट शेयर था जो इस साल घटकर केवल 9 फीसद रह गया है।

 

वहीं, नोकिया का फीचर फोन मार्केट शेयर में सुधार हुआ है। नोकिया का मार्केट शेयर पिछले साल के दूसरी तिमाही के मुकाबले 3 फीसद बढ़कर 8 फीसद हो गया है। नोकिया के बाद आइटेल का मार्केट शेयर पिछले साल के दूसरी तिमाही में 16 फीसद था जो इस साल घटकर 6 फीसद रह गया है। लावा का मार्केट शेयर पिछले साल 8 फीसद था जो इस साल घटकर 5 फीसद रह गया है। फीचर फोन मार्केट में इन टॉप 5 ब्रैंड्स का मार्केट शेयर कुल 75 फीसद है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *