नई दिल्ली : किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ के तहत सस्ते किराए का ऑफर दिया है। कंपनी ने आज बताया कि सेल के तहत 12 दिसंबर तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग 22 जनवरी से 25 जनवरी तक कराई जा सकेगी। सभी करों तथा शुल्कों सहित घरेलू मार्गों पर न्यूनतम किराया 769 रुपए से और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 2,469 से शुरू होगा।
एयरलाइन ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर, सिलचर-गुवाहाटी, देहरादून-दिल्ली, दिल्ली-जयपुर, अगरतला-गुवाहाटी, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, कोच्चि-बेंगलुरु तथा दिल्ली-देहरादून मार्गों पर किराया 789 रुपए रखा गया है। अंतर्राष्ट्रीय मार्गों में चेन्नई-कोलंबो मार्ग पर किराया 2,469 रुपए होगा। हर मार्ग पर इस ऑफर के तहत सीमित सीटें हैं।
यह ऑफर सीमित समय के लिए है, जो पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा। वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि फ्लाइट, एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, ट्रैवल पोर्टल्स और बुकिंग एजेंट के जरिए भी बुक की जा सकती है। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। इससे पहले इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस भी कुछ रूट्स के पैसेंजर्स के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई थी।