छपरा जिले के भकुरा-भिठ्ठी स्थित SBI के CSP प्वाइंट में दिनदहाड़े बिच बजार में दोपहर के समय 4 हथियारबंद लुटेरों ने बैंक में सीएसपी संचालक समेत ग्राहकों को बंदूक की नोक पर लगभग ₹80000 नगद के समेत दो लैपटॉप एवं सीएसपी संचालक का मोबाइल छीनकर हुए फरार। वही सीएसपी संचालक का कहना है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी लुटेरों ने खराब कर दिया और सभी अपने चेहरे पर मास्क एवं हेलमेट लगाकर के आए हुए थे जिससे कि उन लोगों की पहचान नहीं हो पाई। वही बैंक से बाहर निकलते वक्त की दो लुटेरों की फोटो स्थानीय लोगों ने खींच ली है, साथ ही साथ वे जिस बाइक से आए थे उसका नंबर भी नोट कर लिया है जिसे लेकर के पुलिस तहकीकात में लगी हुई है। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
भकुरा-भिठ्ठी स्थित SBI के CSP प्वाइंट से चार हथियारबंद लुटेरों ने ₹ 80,000 दिन-दहारे लुट लिया।
