इस साल गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर को देशभर की रेलगाड़ियां अलग अंदाज में दिखेंगी। प्रत्येक कोच में जहां राष्ट्रीय ध्वज का स्टिकर लगा होगा, वहीं सभी कोच स्वच्छ भारत लोगो से भी लैस होंगे। रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्रि्वनी लोहानी के निर्देश के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों के कोच में भी स्वच्छ भारत का लोगो और राष्ट्रीय ध्वज के स्टिकर लगाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
राष्ट्रपिता के 150वें जन्मदिवस पर उन्हें स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बाबत रेलवे ने 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा संचालित करने का निर्णय लिया है। पहले दिन झाड़ू थामेंगे रेल अफसर व कर्मचारी पखवारे की शुरुआत श्रमदान से होगी। पहले दिन रेलवे अधिकारी व कर्मचारी झाड़ू थामेंगे। रेलवे स्टेशन, ट्रेन के साथ कॉलोनी और कार्यस्थल की भी सफाई होगी।
इस अभियान में स्कूल और कॉलेज के छात्र, सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे। नुक्कड़ नाटक सहित अन्य गतिविधियां भी स्वच्छता पखवारा के दौरान यात्रियों के बीच जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया, वीडियो क्लिप सहित अन्य माध्यमों से भी जागरूक किया जाएगा।
हर माह अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम
अक्टूबर – सेनिटेशन
नवंबर – अहिंसा
दिसंबर – स्वैच्छिक सामाजिक सेवा
जनवरी – सांप्रदायिक सदभाव
फरवरी – छुआछूत निवारण
मार्च – महिला सशक्तीकरण
दो अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती से भारतीय रेल में स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई थी। इस वर्ष उनके 150वें जन्मदिवस को लेकर भारतीय रेल में 15 सितंबर से स्वच्छता पखवारा की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन दो अक्टूबर को होगा। वेद प्रकाश, डायरेक्टर इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी, रेलवे बोर्ड।