नई दिल्ली : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का आज छह दिवसीय भारत दौरे का दूसरा दिन है। आज पीएम नेतन्याहू कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में जरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भव्य स्वागत किया गया। पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। इसके बाद नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद पीएम मोदी ने इजरायली पीएम और उनकी पत्नी को वहां मौजूद अधिकारियों और मंत्रियों से मिलवाया।
नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को इजरायली प्रतिनिधियों से मिलवाया। राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी मौजूद रहे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बेंजामिन ने पीएम मोदी की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति और खुशहाली के लिए दोनों देशों की साझेदारी अहम है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे से हमारी दोस्ती शुरू हुई।
भारत और इज़राइल के बीच होंगे ये समझौते
1-कुछ दिन पहले भारत ने इज़राइल के साथ 3181 करोड़ रुपये की एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल डील और रॉफेल वेपंस डील निरस्त कर दी थी। हालांकि, अब कहा जा रहा है नेतन्याहू, मोदी के साथ इस डील को दोबारा कन्फर्म कर सकते हैं। इसके तहत इज़राइल, भारत को 8000 एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल देगा।
2-टेक्नोलोजिकल कोलैबोरेशन एंड इनोवेशन पर करार। इसमें प्रमुख रूप से प्रौद्योगिकी सहयोग, नवाचार, अनुसंधान व विकास, विज्ञान, अंतरिक्ष आदि शामिल हैं।
3-भारत और इज़राइल के बीच तेल और गैस क्षेत्र में निवेश को लेकर समझौता।
4-इज़रायल रिन्यूवेबल एनर्जी में भारत कंपनियों को उन्नत तकनीक देने पर समझौता।
5-दोनों देशों के बीच एविएशन सेक्टर को लेकर भी समझौता हो सकता है।
6-जुलाई 2017 में पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुए साइबर सिक्योरिटी समझौते को और व्यापाक बनाया जाएगा।
7-अंतरिक्ष शोध और औद्योगिक रिसर्च को लेकर भी भारत और इजरायल के बीच दो नए समझौते होंगे।
8-इज़राइल में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने को लेकर समझौता।
9-इजरायल से भारत समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य पानी में बदलने की तकनीक सीख सकता है। इसके साथ जल प्रबंधन से जुड़ा मुद्दा गंगा की स्वच्छता के लिहाज से भी इजरायल का सहयोग महत्वपूर्ण हो सकता है। नेतन्याहू के इस दौरे में दोनों देशों के बीच इसे लेकर अहम करार हो सकता है।
10-भारत और इज़रायल के बीच मुक्त व्यापार समझौता भी बातचीत के उनके एजेंडे में शामिल है।
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ भारत आए 130 प्रतिनिधियों की मौजूदगी इन एमओयू पर दस्तखत किए जाएंगे। भारत की तरफ से इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी, आंध्र प्रदेश और रिलायंस इंडस्ट्रीज एमओयू साइन करेंगे।