राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे की तैयारियों को लेकर रांची जिला प्रशासन सक्रिय
रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 28 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित झारखंड दौरे को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आज समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने की।
बैठक में राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सुरक्षा, यातायात, आवास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, अग्निशमन, प्रोटोकॉल और मीडिया समन्वय से संबंधित बिंदुओं पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों, मार्गों और ठहराव स्थलों की समय से पूर्व जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट, रूट चार्ट, सुरक्षा घेरा और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने अपने-अपने दायित्वों को लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी


