बाबा रामपाल दो क्रिमिनल केस में मंगलवार को बरी हो गया. वकील एपी सिंह ने बताया कि 426 और 427 मुकद्दमो में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया. हालांकि, उसके ऊपर दूसरे केस चल रहे हैं, जिसके कारण वह अभी जेल में ही रहेगा.
बताते चलें कि रामपाल पर महिलाओं को बंधक बनाने का आरोप है. वहीं रामपाल पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का भी है आरोप. सुनवाई के मद्दनेजर जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स की 2 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.
डेरामुखी के फैसले के बाद रामपाल के मुकदमों पर लोगों की पैनी नजर है. बता दें कि रामपाल की हर पेशी पर उसके काफी समर्थक यहां आते रहे हैं. वे पेशी के दौरान सेंट्रल जेल वन के गेट के पास आने का प्रयास करते हैं, लेकिन वहां तैनात जवान उनको गेट के पास और टाउन पार्क के अंदर नहीं टिकने देते.