पटना : बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवारों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है । इनकम टैक्स विभाग द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जहां कल लालू यादव और उनके परिवार की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया गया था। वही अब लालू यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव पर भी आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है। इन दोनों के खिलाफ जांच तेज की कर दी गई है तथा कुछ ही दिनों में इनकी करोड़ों की संपत्ति जप्त कर ली जाएगी। वही तेज प्रताप यादव को 29 अगस्त को आयकर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए यह आयकर विभाग अधिकारी के सामने पेश नहीं हो सके। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव के निजी स्टाफ के द्वारा राबड़ी देवी और हेमा यादव को करोड़ों रुपए की जमीन गिफ्ट की गई थी लेकिन उसकी हैसियत जमीन गिफ्ट करने की नहीं थी। फिर कैसे जमीन दिया इस मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरा होने के बाद दोनों की प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाएगी। तो बेनामी संपत्ति मामले में अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी आयकर विभाग के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव का निजी स्टाफ हृदयानंद और ललन चौधरी ने फुलवारीशरीफ और दानापुर में राबड़ी देवी तथा हेमा यादव को जमीन गिफ्ट की थी। निजी स्टाफ के द्वारा करोड़ों रुपए की जमीन गिफ्ट करने के मामले की जांच आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं तथा जांच टीम के द्वारा अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दान देने वाले कर्मचारियों की हैसियत इतनी नहीं है कि वह करोड़ों रुपए की जमीन डोनेट कर सकते हैं। इसलिए राबड़ी देवी और हेमा यादव के साथ साथ लालू यादव के निजी स्टाफ से अलग अलग पूछताछ की जाएगी। फिर सभी को एक साथ बैठा कर क्रॉस क्वेश्चन पूछा जाएगा। संतोषपुर जवाब नहीं मिलने के बाद यह प्रॉपर्टी जप्त कर ली जाएगी। सूत्रों की अगर मानें तो आयकर विभाग के अधिकारी 1 हफ्ते के भीतर इस कार्यवाही को अंजाम दे सकते हैं। वही दिल्ली इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा पटना स्थित उनके ऑफिस को कार्रवाई करने को लेकर स्पेशल गाइडलाइन दी गई है तथा इसकी लिखित नोटिस भी भेजा जा चुका है।
तो दूसरी तरफ बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पर भी बेनामी संपत्ति का आरोप लगा है इनकम टैक्स विभाग के द्वारा उन से भी पूछताछ की कोशिश की जा रही है 29 अगस्त को उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह नहीं आ सके थे। तो 16 अगस्त को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू परिवार और उनसे जुड़े लोगों को दिल्ली आसपास के इलाके में स्थित 22 ठिकाने पर छापेमारी किया था। अब तेज प्रताप यादव से पूछताछ की तैयारी चल रही है पूछताछ के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जानिए कब क्या हुआ था आयकर विभाग की कार्रवाई….
16 मई को लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे से जुड़े लोगों के 22 ठिकाने पर इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापेमारी की गई थी तथा करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश किया गया था ।वही 22 मई को एक दूसरे मामले में सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। तो 19 जून को इनकम टैक्स विभाग के द्वारा मिशा भारती और दूसरे परिजनों की 12 संपत्ति टेंपरेरी अटैच करने का आदेश जारी किया गया था ।तो 29 अगस्त को राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पूछताछ की गई थी तथा 12 सितंबर को एक दर्जन संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था।