राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला, IRCTC और लैंड फॉर जॉब मामलों में सुनवाई
नई दिल्ली। राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा दायर ट्रांसफर याचिका पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। यह याचिका उनसे जुड़े चर्चित IRCTC घोटाला और लैंड फॉर जॉब मामलों की सुनवाई से संबंधित है।
मामले में राबड़ी देवी ने याचिका के माध्यम से सुनवाई स्थान को लेकर राहत की मांग की है। कोर्ट आज इस पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद निर्णय सुनाएगी। फैसले पर राजनीतिक और कानूनी हलकों की नजरें टिकी हुई हैं।
गौरतलब है कि IRCTC और लैंड फॉर जॉब मामले लंबे समय से चर्चा में हैं और इनसे जुड़े कई आरोपियों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया जारी है। आज आने वाला फैसला आगे की सुनवाई की दिशा तय करने में अहम माना जा रहा है।


