पटना : बेनामी संपत्ति के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़न लगी हैं. आयकर विभाग ने मंगलवार को लालू परिवार से इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है. ये पूछताछ राजधानी पटना स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में हो रही है. तेजस्वी सुबह के 11 बजे से ही इनकम टैक्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं जबकि राबड़ी देवी को 2 बजे आईटी के दफ्तर आना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एक प्रश्नावली बनाई है उसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. इनकम टैक्स के अधिकारियों के कई सवाल पर तेजस्वी फंसते भी दिखे जबकि तेज प्रताप यादव ने पूछताछ में न आने के लिये गला खराब होने को कारण बताया.
लालू परिवार के करीबी और एमएलसी भोला यादव ने भी इस बात की पुष्टि की है. तेजस्वी से सुबह 11 बजे से ही ये पूछताछ की जा रही है जबकि दोपहर में उनकी मां राबड़ी देवी को भी पूछताछ के लिये बुलाया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों ही आयकर विभाग की टीम ने लालू के आवास पर इस मामले में छापा मारा था.
आईटी ने लालू परिवार को रैली के पहले ही पूछताछ के लिये नोटिस भेजा था लेकिन लालू परिवार ने रैली के बाद पूछताछ करने की अपील की थी. ऐसी उम्मीद बतायी जा रही थी कि राजद की रैली के बाद इनकम टैक्स लालू परिवार पर अपना शिकंजा कसेगी.