मोरहाबादी आवास में श्रद्धांजलि का सैलाब- गुरुजी को अंतिम विदाई देने उमड़ रहे आम लोग…सबके लिए दरवाजा खुला
आवास का दरवाज़ा आम लोगों के लिए पूरी रात रहा खुला, सुबह से अब तक जारी है श्रद्धांजलि का दौर
झारखंड के जननायक, दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से पूरा राज्य शोक में डूब गया है। राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास के बाहर सोमवार रात से ही श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं और रात भर लोग उनके अंतिम दर्शन को डटे रहे। वहीं अहले सुबह से ही लोगों का जुटान एक बार फिर से शुरू हुआ।
