नई दिल्ली : दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में दिल्ली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रात करीब 1 बजे अभिषेक नाम का 21 साल का शख्स, जो ओला कैब चलाता है और डीजे का भी काम करता है, बाइक पर जा रहा था।
दिल्ली पुलिस की एक बड़ी लापरवाही एक युवक की मौत का कारण बन गई। नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में पुलिस बैरिकेड के तार में फंसकर एक शख्स की मौत हो गई।
पुलिस ने इलाके में चार बैरिकेड लगा रखे थे और दो बैरिकेड को जोड़ने के लिए बीच में तार लगा रखा था। रात का अंधेरा था, तार पतला था और यही कारण थे कि वे तार को देख नहीं पाया। बाइक से जाते वक्त अभिषेक तार के बीच में आ गया और उनके गले में तार फंस गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने केस दर्ज करते हुए नेताजी सुभाष प्लेस एसएचओ अरविन्द को लाइन हाजिर कर दिया है और 4 बीट कांस्टेबल्स और डिविजन वालों को सस्पेंड कर दिया है।