राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता संपन्न, 11 ट्रेड में 264 प्रोजेक्ट्स के साथ छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा राज्य में व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के लिए आयोजित राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन रांची के कांके स्थित वेंचर स्किल इंडिया, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राज्य के 24 जिलों से जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने 11 ट्रेड कोर्स के अंतर्गत 264 प्रोजेक्ट और मॉडल्स प्रस्तुत किए। राज्य स्तर से पहले विद्यालय और जिला स्तर पर भी कौशल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी थीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक श्री शशि रंजन ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि झारखंड में व्यावसायिक शिक्षा विद्यार्थियों को केवल रोजगार के लिए ही नहीं, बल्कि उद्यमशीलता, नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तैयार कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक समस्याओं के समाधान खोजने में सक्षम बनाते हैं।
श्री शशि रंजन ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी कौशल आधारित शिक्षा से जुड़ें, ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसरों के लिए भी सक्षम बन सकें। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और शिक्षकों, प्रशिक्षकों तथा जिला स्तरीय टीमों की भूमिका की भी सराहना की।
प्रतियोगिता के समापन पर 33 विद्यार्थियों को राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।



