नई दिल्ली। अमित शाह ने रविवार को CPI (M) और केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर ‘राजनीति हत्याओं’ को लेकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि, “मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को शर्म आनी चाहिए क्योंकि जब से केरल में उनकी सरकार (CPI की अगुवाई वाली LDF सरकार) बनी है, तब से बीजेपी और RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।” बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा कि ज्यादातर हत्याएं तो सीएम आवास के आसपास हुई हैं।
मानवाधिकारों का दम भरने वाली सरकार बेनकाब
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमित शाह ने दिल्ली में CPI (M) के खिलाफ बीजेपी की तरफ से निकाले गए प्रोटेस्ट मार्च ‘जनरक्षा यात्रा’ के मौके पर वर्कर्स को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए। शाह ने केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हो रही राजनीतिक हत्याओं पर राज्य की लेफ्ट सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि ये घटनाएं मानवाधिकारों का दम भरने वालों की असलियत को बेनकाब कर रही हैं। कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से CPI (M) के गोल मार्केट स्थित दफ्तर तक निकाली गई 2 km लंबी इस यात्रा में शाह के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, निगम नेता समेत करीब 25 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए।
लाल भाइयों के खिलाफ मोबत्ती लेकर क्यों नहीं निकलते ?
बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लोग खुद को मानवाधिकारों का सिरमौर समझते हैं, लेकिन केरल में जिस तरह खुलेआम बीजेपी और संघ के कार्यकताओं की हत्या की जा रही है, वह इनकी असलियत को बेनकाब कर रही है। ये वे लोग हैं जो अपनी सहूलियत और पसंद के हिसाब से मानवाधिकारों की बात करते हैं। ये इतने ही मानवाधिकारों के हिमायती हैं तो फिर केरल में अपने लाल भाइयों के खिलाफ मोबत्ती लेकर क्यों नहीं निकलते ?
हमारे कार्यकर्ताओं की बोटी-बोटी काट दी जाती है
शाह ने कहा, “केरल में लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। गोली मारकर हत्या की जाती है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की तो बोटी-बोटी काट दी गई। इससे ज्यादा बेरहमी और क्या हो सकती है, लेकिन फिर भी हम डरेंगे नहीं, हम बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।”
शाह ने कहा, “केरल में लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। गोली मारकर हत्या की जाती है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की तो बोटी-बोटी काट दी गई। इससे ज्यादा बेरहमी और क्या हो सकती है, लेकिन फिर भी हम डरेंगे नहीं, हम बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।”
17 अक्टूबर तक चलेगी जनरक्षा यात्रा
केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं के विरोध में बीजेपी ने 3 अक्टूबर को सीएम के गृह जिले कन्नूर से जनरक्षा यात्रा की शुरुआत की थी। शाह ने इस यात्रा का आगाज किया था, जिसके बाद इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया था। बीजेपी के दूसरे सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री भी इस यात्रा में अलग-अलग मौकों पर हिस्सा लेते रहे हैं। यह यात्रा 17 अक्टूबर तक चलेगी। दरअसल, केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है। वहां आए दिन बीजेपी और CPI (M) के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष होता रहता है। इस संघर्ष में कई बीजेपी कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं। बीजेपी ने इन्हें राजनीतिक हत्या बताया है।
केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं के विरोध में बीजेपी ने 3 अक्टूबर को सीएम के गृह जिले कन्नूर से जनरक्षा यात्रा की शुरुआत की थी। शाह ने इस यात्रा का आगाज किया था, जिसके बाद इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया था। बीजेपी के दूसरे सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री भी इस यात्रा में अलग-अलग मौकों पर हिस्सा लेते रहे हैं। यह यात्रा 17 अक्टूबर तक चलेगी। दरअसल, केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है। वहां आए दिन बीजेपी और CPI (M) के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष होता रहता है। इस संघर्ष में कई बीजेपी कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं। बीजेपी ने इन्हें राजनीतिक हत्या बताया है।