पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहल मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पर्ल आर्किड नामक अपार्टमेंट में अचानक भीषण आग लग गई। आग अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में लगी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग की लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा, जिसके बाद अपार्टमेंट में रह रहे लोगों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में कई परिवार अपने-अपने फ्लैट छोड़कर बाहर निकलते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा के मद्देनज़र अपार्टमेंट परिसर को खाली कराया गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



