राउरकेला रेलवे स्टेशन पर अब आपका वाहन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यहां पर वाहनों की पार्किंग ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया जा रहा है। कुल 16 सीसीटीवी कैमरों से पार्किंग में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। फिलहाल नौ कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं सात और कैमरों को लगाने का काम चल रहा है। यहां पार्किंग में खड़े हजारों वाहनों की मैनुअल मॉनिट¨रग संभव नहीं होने से यह फैसला लिया गया है। ऐसा होने से रेलवे स्टेशन आने जाने वाले लोगों के वाहन ज्यादा सुरक्षित रह सकेंगे। पार्किंग की पूरी समीक्षा करने के बाद ही 16 स्थानों की पहचान करने के बाद कैमरा लगाने का काम शुरू किया गया। जरूरत पड़ने पर कैमरों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
पार्किंग में खड़े वाहनों की सुरक्षा को लेकर रेलवे संजीदा है। पार्किंग को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर गाइड लाइन जारी होती है। फिलहाल पार्किंग संचालक ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मॉनिट¨रग की जिम्मेवारी उन्हीं की होगी। पार्किंग के बाहर रेलवे के सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल इसके लिए किया जा रहा है।
16 कैमरों को लगाने के बाद पार्किंग में खड़े वाहनों की निगरानी ज्यादा अच्छी तरह से हो पाएगी। रोज करीब पांच सौ गाड़ियों का यहां आना जाना होता है जिनकी मैनुअल निगरानी ठीक से नहीं हो पाती।