रांची रतन टॉकीज चौक के पास मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी
राजधानी रांची के व्यस्त रतन टॉकीज चौक के पास बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ पाया गया। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत इसकी सूचना लोअर बाजार थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।


