रांची में विहिप–बजरंग दल का आक्रोश मार्च, बांग्लादेश की घटना को लेकर किया प्रदर्शन
बांग्लादेश में हुई हालिया घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की ओर से रांची में आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च जिला स्कूल परिसर से शुरू होकर फिरायालाल चौक तक निकाला गया।
आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बांग्लादेश की घटना को लेकर अपना रोष प्रकट किया।
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं और इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने भारत सरकार से भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की।
आक्रोश मार्च के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


