रांची में ट्रैफिक जाम से निजात को लेकर सिटी लॉजिस्टिक कॉर्डिनेशन की अहम बैठक

रांची में ट्रैफिक जाम से निजात को लेकर सिटी लॉजिस्टिक कॉर्डिनेशन की अहम बैठक

रांची शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव और ट्रैफिक कंजेशन की समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सिटी लॉजिस्टिक कॉर्डिनेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर के भीतर लॉजिस्टिक्स ढोने वाले बड़े वाहनों के आवागमन से उत्पन्न समस्याओं पर विचार करना और उनके प्रभावी समाधान तलाशना था। उपायुक्त ने कहा कि अनियंत्रित समय पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनती है, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भारी वाहनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की जाएगी, ताकि पीक ऑवर में उनके प्रवेश पर रोक लगाई जा सके। साथ ही, शहर के बाहर लॉजिस्टिक हब विकसित करने, वैकल्पिक मार्गों के उपयोग को बढ़ावा देने और ट्रैफिक पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा की गई।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान को जल्द अंतिम रूप दिया जाए और उसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारिक संगठनों और ट्रांसपोर्ट यूनियनों के साथ संवाद स्थापित कर व्यावहारिक समाधान निकाले जाएं।

बैठक में ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया और अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। प्रशासन का उद्देश्य है कि इन कदमों के माध्यम से रांची शहर को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाई जा सके और नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *