रांची के शहीद मैदान के पास नगर निगम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के निगम ने गरीबों की दुकानों को तोड़ दिया।
रांची के शहीद मैदान के पास गुरुवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर और पुलिस बल के साथ पहुंची। देखते ही देखते वहां लगी कई गरीब दुकानदारों की छोटी-छोटी दुकानें ढहा दी गईं। दुकानदारों का आरोप है कि न कोई नोटिस दिया गया, न कोई चेतावनी।
स्थानीय दुकानदार
हम यहां पिछले कई सालों से दुकान लगा रहे हैं। रोजी-रोटी इसी से चलती है। लेकिन आज अचानक आकर हमारी दुकानें तोड़ दी गईं। हमें कुछ भी नहीं बताया गया।
एक महिला दुकानदार
हम गरीब लोग हैं, हमारे पास कोई दूसरा सहारा नहीं है। अब हम क्या करें? बच्चों को क्या खिलाएं ।
दुकानदारों का कहना है कि अगर अतिक्रमण हटाना ही था, तो पहले उन्हें नोटिस देकर वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। इस तरह अचानक की गई कार्रवाई से कई परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ गई है। इस मामले पर नगर निगम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


