रांची के धुर्वा इलाके से लापता भाई-बहन अंश और अंशिका की तलाश लगातार जारी है। बच्चों के कई दिनों से लापता होने के बावजूद अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
इसी को लेकर आज पूरे एचईसी क्षेत्र में एक दिवसीय बंद रखा गया। बंद के दौरान दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया, वहीं सड़कों पर आवाजाही भी आंशिक रूप से प्रभावित रही। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बच्चों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की।
परिजनों का कहना है कि पुलिस को शुरुआती दिनों में ही सख्त कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन कार्रवाई में देरी के कारण अब तक बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अंश और अंशिका का पता नहीं चला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले में कोई अहम जानकारी सामने आ सकती है।


